Unnao Fire: हाईवे पर लखनऊ से कानपुर जा रही जनरथ एसी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री...शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हाईवे पर लखनऊ से कानपुर जा रही जनरथ एसी बस में लगी आग

उन्नाव, अमृत विचार। शुक्रवार लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही जनरथ एसी बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। घटना के समय बस में 31 यात्री सवार थे। आग लगने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बस के चालक व कंडक्टर ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

लखनऊ कानपुर हाईवे पर शनिवार दोपहर जनरथ एसी बस लखनऊ से 31 सवारियां लेकर कानपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगी देख बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया। 

इस दौरान बस चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को रोका और बस में सवार 31 सवारियों को आनन फानन सुरक्षित बाहर निकाला। बस ड्राइवर व कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। 

आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी देकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। बस में आग लगने का कारण ड्राइवर केबिन में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: मतदाता जागरूकता रैली निकाल छात्रों ने किया जागरूक...सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संबंधित समाचार