अजय राय ने किया पलटवार, कहा- किशोरी लाल शर्मा स्मृति ईरानी की नींद उड़ा देंगे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर कहा, "कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा स्मृति ईरानी की नींद उड़ा देंगे, उनके एक-एक घर, गांव की जानकारी है। उन्होंने यहां 25 साल से ज्यादा काम किया है...। निश्चित तौर पर वे स्मृति ईरानी को भारी मतों से हराएंगे।"

बता दें केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उम्मीदवार  किशोरी लाल शर्मा पर हमला करते हुए कहा, "मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते।"

ये भी पढ़े :Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का भी लखनऊ सीट से करवाया नामांकन

संबंधित समाचार