आरटीओ वाहन फिटनेस सेंटर में फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा, कार्मिशियल वाहन चालकों ने उठाया लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । ट्रांसपोर्ट नगर वाहन फिटनेस सेंटर में शुक्रवार को सेफ सोसाइटी की सहयोग से कार्मिशियल वाहन चालकों की स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने खुद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप की सराहना की। इस दौरान उनके साथ आर आई प्रशांत जौहरी और सेफ सोसाइटी के पदाधिकारी कर्मचारी,ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
आरटीओ 2
 
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में 2 दर्जन से अधिक वाहन चालकों कैंप में पंजीकरण कराने के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराकर डाक्टरों की टीम से परामर्श लिया, इसके अलावा चालकों को स्वास्थ्य संबंधी नि:शुल्क मल्टीविटामिन और कैल्शियम की दवाइयां उपलब्ध कराई गयी । जिन चालकों की आंखों की रोशनी कम पाई गयी उन्हें चश्मा पहनने की सलाह दी गई। कई चालकों को नि:शुल्क आई ड्राप भी वितरित किये गये । आरटीओ प्रशासन ने हैवी वाहन चालकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समाधान के साथ सड़क सुरक्षा संबंधित विषयो के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया ।
 
 
 
 
 
 
 

संबंधित समाचार