बरेली: छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर मतदान के लिए किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आने वाले सात मई को लोकतंत्र के महापर्व पर बरेलीवासी ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें इसको लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को इसका भागीदार बनाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में चलाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने एक दूसरे के हाथ पर मेहंदी लगाई तथा मतदान हेतु संदेश अंकित किया। जिसमें रोशनी कक्षा 12 प्रथम, शीतल कक्षा 12 द्वितीय तथा मुस्कान कक्षा 12 तृतीय स्थान पर रहीं। सभी छात्राओं ने अपने घर तथा आसपास लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। 

आगामी लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान के लिए बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वह मतदान के दिन अपने घर तथा आसपास के 18 एवं 18 साल से ऊपर के लोगों को मतदान हेतु आवश्यक भेजें। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विकलांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं का सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने छात्राओं द्वारा बनाई गई मेहंदी की सराहना की तथा मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरित किया।

ये भी पढे़ं- बरेली: पत्नी की हत्या कर पति फरार...12 लोगों पर FIR, पुलिस कर रही हत्यारे की तलाश

 

संबंधित समाचार