द बर्निंग कार : चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ठाकुरगंज थाना अंतर्गत रिंग रोड पर धू-धूकर जलने लगी कार

अमृत विचार, लखनऊ। ठाकुरगंज थाना अंतर्गत रिंग रोड पर रविवार दोपहर एक कार में अचानक आग लग गई। लपट को देख चालक ने कूद कर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। हालांकि, अग्निकांड की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। 

एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव के मुताबिक,दोपहर करीब 1:40 पर दमकल विभाग के कंट्रोल रूम पर ठाकुरगंज के रिंग रोड बुद्धेश्वर पुल के पास एक कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और 20 मिनट में आग पर काबू पाया है।

कार चालक मोहम्मद वसीम ने बताया कि उनकी सेंट्रों कार में अचानक आग लग गई। वह दोस्त लियाकत अली के साथ आलमबाग नहरिया की तरफ जा रहे थे। कार में आग लगते ही दोनों ने कूद का जान बचाई। चंद पल में कार धू-धू कर जलने लगी। कार को जलता देख राहगीरों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। एफएसओ ने बताया कि अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कार में आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

संबंधित समाचार