फिल्म हाउसफुल 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री, बोले-साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना खुशी की बात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन की एंट्री फिल्म हाउसफुल 5 में हो गई है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 की चर्चा काफी समय से हो रही थी। हाउसफुल 5 को लेकर एक अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एंट्री हो गयी है। हाउसफुल के तीसरे पार्ट में भी अभिषेक नजर आए थे। 

निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं अभिषेक को हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस लाकर खुश हूं। उनका समर्पण, कॉमिक टाइमिंग और ईमानदारी ही हमारी फिल्म को ऊपर उठाएगी। वहीं अभिषेक बच्चन ने कहा कि, हाउसफुल मेरी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है और वापस आकर ऐसा लगता है जैसे मैं घर लौट रहा हूं। साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा बहुत खुशी की बात रही है।

नाडियाडवाला ने कहा, मैं अपने साथी कलाकारों अक्षय और रितेश के साथ सेट पर जमकर मस्ती करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने प्रिय मित्र तरूण मनसुखानी के साथ फिर से सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं दोस्ताना के बाद दोबारा उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह बहुत मजेदार होने वाला है। बताया जा रहा है कि फिल्म हाउसफुल 5 ,06 जून 2025 को को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : VIDEO : अक्षरा सिंह का गाना 'Adaa Qatilana' रिलीज, लोगों को झूमने पर कर देगा मजबूर

संबंधित समाचार