पीलीभीत: बिलसंडा सीएचसी अधीक्षक भी निकले मलेरिया पॉजिटिव, विभाग में मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत,अमृत विचार: कस्बे में मलेरिया का प्रकोप थम नहीं रहा है। आम लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अब मलेरिया की चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को बिलसंडा एमओआईसी मलेरिया पॉजिटिव निकले हैं। जिससे विभाग में खलबली मच गई है। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।

इधर, इसमें पूर्व में संक्रमण की चपेट में आने वाले गांवों में लगातार निगरानी करने में जुटे हुए हैं। बिलसंडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनीष राज शर्मा की तबियत ठीक नहीं चल रही थी। इस पर उन्होंने अपनी मलेरिया डेंगू की जांच कराई थी। जिसमें वह मलेरिया पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट की जानकारी लगने के बाद वह बेड रेस्ट पर चले गए। 

एमओआईसी के पॉजिटिव आने के बाद महकमे में खलबली मच गई है। इसके अलावा अन्य गांवों में भी मरीजों की पड़ताल की गई। तो वहां भी मलेरिया के मरीज सामने आए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। मलेरिया विभाग लगातार गांवों में निगरानी करते हुए दवा का छिडकांव कर रहा है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सिपाही नहीं...प्रेमी ने की थी किशोरी की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

संबंधित समाचार