अयोध्या: प्रसिद्ध दक्षिणी मुखी भरत गुफा में सीताराम जप का पाठ शुरू, इतने वर्ष तक रहेगा जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मसौधा/अयोध्या, अमृत विचार। योगिराज भरत जी की तपोभूमि नंदीग्राम भरतकुंड पर स्थित दक्षिण मुखी भरत गुफा में बुधवार सुबह से हवन पूजन के साथ सीताराम जप का पाठ कीर्तन के साथ शुरू हो गया है।
  
श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर के संरक्षक मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास के निर्देशन में मंदिर परिसर में स्थित भरत गुफा में स्थापित भरत जी की चरण पादुका के समक्ष सीताराम जप का पाठ प्रथम दिवस शास्त्रीय संगीत एकादमी से जुड़ी बालिकाओं द्वारा शुरू किया गया। 

श्रीभरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत महंत परमात्मा दास की अगुवाई में शुरू सीताराम जप के बाबत महंत परमात्मा दास ने बताया कि शुरुआती दौर में दक्षिण मुखी भरत गुफा में शुरू हुआ पाठ राम नाम जप के साथ शुरू किया गया जो पहली अगस्त 2019 से शुरू हुआ था। अब वेद पुराणों की मान्यता के अनुसार भरतजी की‌ तपोस्थली की दक्षिण मुखी भरत गुफा में बुधवार सुबह से हवन पूजन के साथ शुरू हुआ सीताराम जप का पाठ 26 अक्टूबर 2031 तक अनवरत जारी रहेगा। बिना रुकावट चलने वाले सीताराम जप में दूर दराज के संत महंत भी कार्यक्रमों के अनुसार शामिल होते रहेंगे। यह भी बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू सीताराम जप बालिकाओं द्वारा प्रारंभ किया गया। 

प्रथम दिवस रामायण सुन्दरकाण्ड की चौपाई के साथ शुरू सीताराम जप में हल्ले द्वारिका निवासिनी रुचि पांडे, रानी पांडे, कोमल विश्वकर्मा, बेवी पांडे, आंचल विश्वकर्मा, गार्गी व गरिमा पांडे की टीम अनवरत 24 घंटा पाठ करती रहेगी। तत्पश्चात क्रमवार मथुरा, अयोध्या, गुजरात, महाराष्ट्र तथा काशी की अलग-अलग  शास्त्रीय संगीत एकादमी से जुड़ी टीमों के माध्यम से सीताराम पाठ अनवरत जारी रहेगा। समापन 26 अक्टूबर 31 को भंडारा के साथ  होगा।

ये भी पढ़ें -हल्द्वानी: अक्षय तृतीया: चंद्रमा उच्च राशि वृषभ, सूर्य मेष व शनि कुंभ में रहकर देंगे फल

संबंधित समाचार