हल्द्वानी: हर दिन बंद हो रहे बिजलीघर, आठ घंटे की कटौती
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक माह से लाइन मरम्मत और पेड़ों की लॉपिंग के नाम पर बिजली कटौती हो रही है। जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक ऊर्जा निगम के 9 में से 2-3 बिजलीघर हर दिन बंद हो रहे हैं। जिससे 7 से 8 घंटे की कटौती हो रही है।
शुक्रवार को सुभाष नगर व काठगोदाम बिजली उपकेंद्रों से करीब 7 घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके चलते नवाबी रोड व मुखानी क्षेत्र में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बिजली न होने के कारण पानी की मोटर नहीं चल पाई, जिससे कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। इसके अलावा शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की भी समस्या रही। गर्मी के मौसम में बिजली की आंखमिचौली से लोगों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष पनप रहा है, जो कभी भी फूट सकता है।
इधर, बिजली विभाग के शहरी विद्युत वितरण खंड के ईई प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पूर्व में ही बिजली कटौती का रोस्टर जारी कर दिया गया था। लाइनों की मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। काम पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति फिर से सुचारू कर दी जा रही है।
