Kanpur: सात दोस्तों के साथ नहाने गया युवक गंगा में डूबा, मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में सात दोस्तों के साथ नहाने गया युवक गंगा में गहरे में जाने से डूब गया। युवक काफी देर तक अपने को बचाने के लिए छटपटाता रहा। लेकिन उसकी मौत हो गई। इस दौरान बहाव के कारण युवक का शव काफी आगे पहुंच गया। गोताखोरों ने युवक के शव को कुछ ही देर में ढूंढकर दोस्तों को सुपुर्द कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
  
कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी 36 वर्षीय मनीष उर्फ अजय प्रताप सिंह शुक्रवार को अपने दोस्त रोहित, सुमित, भानू, शिवपूजन, सोहन आदि सात दोस्तों के साथ मामा के घर तरौली में आया था। जहां से वह उन लोगों के साथ डोमनपुर गांव के पास नहाने गया था। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह लोग घाट के पास नहा रहे थे, लेकिन वह गंगा को पार कर दूसरे पाट की तरफ जाकर नहाने लगा। इस दौरान गहरे में जाने के कारण वह डूब गया। 

जान बचाने के लिए वह काफी छटपटाता रहा लेकिन इसके बाद वह शांत हो गया। गोताखोरों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। गंगा में बहाव के कारण शव थोड़ा आगे बह गया था। घटना के बाद दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनका कहना था कि पिता 95 वर्ष के विजय बहादुर सिंह घटना के बाद बेसुध हो गए। बताया कि मां और अन्य भाई की पहले मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिकरू गांव के लोग अब बेफिक्र होकर कर सकेंगे मतदान, चौपालों पर चुनावी चर्चा आम, महिला मतदाताओं में दिख रहा ज्यादा उत्साह

 

संबंधित समाचार