बदायूं: महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा...स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं सुशीला, इलाज के दौरान हुई मौत
बदायूं, अमृत विचार। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बची झझरऊ निवासी महिला की तबियत खराब हो गई। परिजनों ने महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हंगामा किया। स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए मौत का कारण जानने को पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव निवासी कैलाश की पत्नी सुशीला की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। शुक्रवार को उनकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सकों ने जांच शुरू की। उनका ब्लड प्रेशर ज्यादा बढ़ा था। दवा देने के बाद कुछ देर में सुशीला की हालत में सुधार हुआ लेकिन कुछ देर के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के इंजेक्शन लगाने के बाद सुशीला की मौत हुई थी। उन्होंने स्टाफ पर लापरवाही करेन का आरोप लगाया है। पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत बीमारी से हुई थी। परिजन शव गांव ले गए।
ये भी पढ़ें- बदायूं: अनियंत्रित ट्रैक्टर खंती में पलटा, पूर्व प्रधान की दबकर मौत
