बदायूं: जख्मी होने पर भी घोड़े पर लादी ईंट, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चार मई को वायरल हुआ था वीडियो, अगले दिन पशुधन प्रसार अधिकारी ने की थी जांच

बदायूं, अमृत विचार। घोड़े के जख्मी और कमजोर होने के बाद भी ईंटें लदवाने पर पशुधन प्रसार अधिकारी ने ईंट भट्ठा मालिक और पशु पालक के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

तहसील बिल्सी के विकास क्षेत्र अंबियापुर में तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने चार मई को एक घोड़े के साथ क्रूरता करने का वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने अगले दिन सुबह 7 बजे निरीक्षण किया था। वीडियो शिव ईंट उद्योग की पाई गईं।

क्रूरता में घोड़ा मालिक का नाम अंबियापुर निवासी वेदप्रकाश और भट्ठा मालिक बिल्सी के मोहल्ला पांच निवासी पीयूष वार्ष्णेय के नाम सामने आए। सुशील कुमार ने घोड़े का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वह बहुत कमजोर था। शरीर जख्मी था। इसके बाद भी घोड़े से ईंट ले जाने का काम कराया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

ये भी पढ़ें- बदायूं: महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा...स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

संबंधित समाचार