पीलीभीत: दावे, निगरानी और कार्रवाईयां, फिर भी गेहूं खरीद का लक्ष्य पाना नहीं आसान...अब तक 11.18 फीसदी ही हो सकी खरीद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तमाम कार्रवाईयों के बावजूद जिम्मेदारों के लिए गेहूं की खरीद बड़ी चुनौती बनी हुई है। तमाम सख्ती के बाद भी गेहूं सरकारी केंद्रों के बजाए आढ़ती, मिलर्स एवं व्यापारियों तक पहुंच रहा है। फिलहाल जिम्मेदार सम्मानजनक लक्ष्य हासिल करने के लिए अब तीन फार्मूले पर गेहूं खरीद बढ़ाने में जुटे हैं।

जनपद में शासन के निर्देश पर पहली मार्च से गेहूं खरीद को 145 क्रय केंद्र खोले गए थे। मगर, फसल तैयार न होने के कारण सरकारी खरीद तीन अप्रैल से शुरू हो सकी थी। पिछले गेहूं सीजन में हुई फजीहत से बचने के लिए प्रशासन ने शुरूआती दौर में ही गेहूं खरीद पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। जनपद के गेहूं को गैर जनपदों में ले जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए जनपद सीमाओं पर बैरियर लगाकर निगरानी टीमें मुस्तैद कर दी गई। 

किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों तक जाने के लिए तमाम प्रयास किए गए, लेकिन गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सकी थी। उस दौरान शासन से आए प्रमुख सचिव खाद्य एवं विशेष सचिव खाद्य ने जनपद दौरे पर जिले में हुई कम गेहूं खरीद पर नाराजगी जताते हुए कम गेहूं खरीद करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। शासन, मंडल स्तर से लेकर जिला स्तर पर रोजाना ही गेहूं खरीद की समीक्षा की गई। 

कम गेहूं खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाने लगा, वहीं गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारियों को नोटिस भेजकर गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए गए। एक्शन का असर भी हुआ। मंडल में जिला गेहूं की दैनिक खरीद में अव्वल रहा, लेकिन शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद करने में अफसर असफल दिखते ही नजर आ रहे हैं। 

फिलहाल अब गेहूं खरीद को बढ़ाने के लिए  200 क्विंटल तक सत्यापन की बाध्यता को समाप्त कर रविवार को भी गेहूं खरीद की जा रही है। वहीं जिले के सभी 145 क्रय केंद्रों को डिस्बेल कर केंद्र प्रभारियों को गांव जाकर सीधे खरीद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। गेहूं खरीद से जुड़े अफसर गेहूं खरीद बढ़ाने को रोजाना दौड़ भाग कर रहे हैं। इन सबके बावजूद अधिकारियों के लिए गेहूं की खरीद चुनौती बनी हुई है।

जिले में 34445 एमटी हुई गेहूं खरीद
शासन द्वारा जनपद को 3.08 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक 34445.4 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की जा चुकी है। जोकि दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष महज 11.18 फीसदी ही है। गेहूं खरीद में पीसीयू सबसे फिसड्डी साबित हो रहा है। पीसीयू के जिले में 33 क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।  

गेहूं की खरीद बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कम गेहूं खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही लक्ष्य से खरीद कम होने पर प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दैनिक खरीद पर लगातार निगाह रखी जा रही है।-विजय कुमार शुक्ला, डिप्टी आरएमओ

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज की MCH विंग का हाल, हैंडओवर करते वक्त बरती लापरवाही...खामियाजा भुगत रहे मरीज और स्टाफ 

 

संबंधित समाचार