लखीमपुर खीरी में सुबह बारिश ने मतदान रोका, कई जगह ईवीएम ने दिया धोखा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: चौथे चरण में जिले की खीरी और धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइनें लग गईं। सुबह ही आसमान में छाए बादलों और फिर हुई तेज बारिश से कई जगह पर मतदान में खलल पड़ा। वहीं कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू होने में देरी हुई। खीरी लोकसभा में सुबह 9:00 बजे तक 12.21 प्रतिशत और लोकसभा धौरहरा में 13.95 प्रतिशत मतदान हुआ।

सोमवार की सुबह 7:00 से जिले के 1638 मतदान केंद्रों पर बने 2890 बूथ पर मतदान शुरू हुआ। कुछ देर में ही अधिकांश स्थानों पर हुई मूसलाधार बारिश से कुछ देर के लिए मतदान में व्यवधान पड़ा, लेकिन बाद में बारिश थम गई और धूप निकलने पर फिर से वोटर घरों से निकल पड़े।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Voting Live: शाहजहांपुर, खीरी और धौरहरा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, यहां देखें पल-पल की अपडेट

संबंधित समाचार