बहराइच में सुबह 9 बजे तक 14.1 प्रतिशत हुआ मतदान, विधायक अनुपमा जायसवाल और मारिया शाह ने डाले वोट, थारू मतदाताओं ने पारंपरिक वेशभूषा में किया मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। लोकसभा चुनाव में सोमवार को सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मतदान केंद्र में मतदान करते हुए लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मौसम बढ़िया है, सभी लोग घर से निकलें। वहीं मटेरा की सपा विधायक मारिया शाह ने काजी कटरा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। 

3

उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए सभी घर से निकल कर मतदान जरूर करें। उधर मोतीपुर तहसील के मतदान केंद्र में थारू समाज के लोग एकसाथ मतदान के लिए निकले। सभी ने पारंपरिक वेशभूषा में मतदान किया। सभी अपने वेशभूषा में सजकर मतदान केंद्र पहुंचे। सपा विधायक आटो से मतदान के लिए केंद्र पहुंची। वहीं बहराइच में सुबह 9 बजे तक कुल 14.1 फीसदी मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें:-देश की ''सुरक्षा और सम्मान'' के लिए मतदान जरूर करें, मतदाताओं से सीएम योगी और मायावती ने की अपील, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार