बाराबंकी: असुरक्षित की श्रेणी में 10 बूथ, 1351 बूथाें पर होगी वेबकॉस्टिंग
निर्वाचन आयोग देखेगा मतदान का सीधा प्रसारण, 464 बूथ हैं क्रिटिकल
बाराबंकी: अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर निर्वाचन आयोग समेत जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। मतदान से पहले क्रिटिकल यानी अति महत्वपूर्ण और वल्नरेबुल यानी असुरक्षित की श्रेणी में आने वाले बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। इन बूथों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जाएगा। यही नहीं 1351 ऐसे बूथों को भी चिन्हित किया गया है जिन पर होने वाले मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण भारत निर्वाचन आयोग देखेगा। इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ जिला मुख्यालय पर बनने वाले कंट्रोल रुम के जरिए कनेक्टिविटी के माध्यम से इन बूथों को जोड़ा जाएगा।
पांचवें चरण में 20 मई को 1701 मतदान केंद्रों पर बने 2615 बूथों पर मतदान होना है। चुनाव में किसी प्रकार के आरोप प्रत्यारोप से बचने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर लीं हैं। 2615 बूथों में से 50 प्रतिशत यानी 1351 बूथों को वेब कॉस्टिंग के रुप में चिन्हित किया है। इन बूथाें पर होनी वाली मतदान प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग सीधे देखेगा। इसे लेकर चिन्हित बूथों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वहीं जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रुम भी बनेंगा। और बेहतरीन कनेक्टिविटि के जरिए बूथों को कंट्रोल रुम जोड़ा जाएगा। मतदान के दिन जिले को विद्युत कटौती से मुक्त रखा गया है। बावजूद इसके जगनेटर आदि की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि बिजली जाने की स्थिति पर मतदान के लाइव प्रसारण पर कोई व्यवधान न आए। वेबकाॅस्टिंग वाले बूथों में सबसे अधिक 248 बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र के बूथ शामिल हैं। जबकि सबसे कम 192 हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ शामिल हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय ने बताया कि वेबकॉस्टिंग के साथ क्रिटिकल व वल्नरेबुल बूथों का चिन्हांकन हो चुका है। इन पर आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार तैयारी की गई है।
महत्वपूर्ण और असुरक्षित बूथों पर रहेगा कड़ा पहरा
पिछले कुछ चुनाव में किसी प्रकार के हुए विवाद या क्षेत्र में पूर्व प्रत्याशियों द्वारा धनबल के आधार वोट खरीदनें आदि के मामलों को आधार पर पुलिस व जिला प्रशासन ने असुरक्षित यानी वल्नरेबुल की श्रेणी में कुल 10 बूथों को रखा है। इन बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ माइक्रो ऑब्जर्वरों की तैनाती करने की तैयारी की गई है। वहीं क्रिटिकल यानी अति महात्वपूर्ण की श्रेणी में 464 बूथों को चिन्हित किया गया है। इन बूथों पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। वैसे सभी बूथों पर मतदान शांति पूर्ण व निष्पक्षता के साथ कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
वि.स.क्षेत्र मतदान केंद्र बूथ वेबकॉस्टिंग बूथ क्रिटिकल केंद्र बूथ वल्नरेबुल केंद्र बूथ
266 कुर्सी 303 461 231 39 77 2 3
267 रामनगर 293 407 204 54 101 1 1
268 बाराबंकी 252 437 248 37 82 2 2
269 जैदपुर 287 447 236 42 91 1 2
272 हैदरगढ़ 257 386 192 29 55 1 1
270 दरियाबाद 295 458 230 26 54 1 1
271 रुदौली आं. 14 19 10 2 4 0 0
कुल योग--- 1701 2615 1351 229 464 8 10
ये भी पढ़ें:- यूपी के इस जिले में सपा के कई बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले खेला नया दांव
