लखीमपुर-खीरी: सहिंजना में तेंदुए का हमला, तीन लोग घायल...क्षेत्र में दहशत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन के जंगल से निकलकर थाना सिंगाही के गांव दक्षिण सहिजना में पहुंचे तेंदुए ने घर के बाहर सब्जी की फसल की गुड़ाई कर रहे एक किसान समेत तीन लोगों को हमला कर घायल कर दिया और केले के खेत में जाकर छुप गया। घायलों को निघासन सीएचसी भेजा गया है, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। टीम ने जाल लगाकर केले के खेत को घेरा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तेंदुआ की दहशत है।
घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हुई। बफरजोन की बेलरायां वनरेंज की नौरंगाबाद वन बीट के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ गांव दक्षिण सहिजना पहुंच गया। तेंदुए ने घर के पास सब्जी की गुडाई कर रहे रोशनलाल (45) पर पीछए से हमला कर दिया। इससे घर में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर पड़ोस के ही कन्नौजी लाल (35) मौके पर पहुंचे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले तेंदुए ने उन्हें भी हमलाकर घायल कर दिया।
घटना के बाद तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर जुट गए। शोरशराबा होने पर घर से निकलकर भाग रहे तेंदुए ने कुछ दूरी पर खेत में खड़े गन्ने की फसल की गुड़ाई कर रहे गांव के ही छड़ीराम पर हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गए। इसके बाद तेंदुआ पड़ोस में करीब 20 बीघा रामकैलाश के केले के खेत मे जाकर छिप गया।
इससे पूरे क्षेत्र में तेंदुए की दहशत व्याप्त हो गई। तीनों घायलों को आनन-फानन में सीएचसी निघासन पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर सूचना पाकर बेलरायां वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हमले की जानकारी आला अफसरों को दी। वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत के चारों तरफ जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन तेंदुआ अभी पकड़ में नहीं आया है।
रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुए के हमले से तीन लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों को सतर्ककिया गया है कि वह खेतों की तरफ समूह में जाएं। तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए जाल आदि भी लगाया गया है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। एसडीओ मनोज तिवारी ने मौका मुआयना कर टीम के साथ कांबिंग की।
पोलिंग बूथ पर मची भगदड़
सिंगाही, अमृत विचार: सिंगहा खुर्द में बनी अस्थाई गौशाला के पास बने उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ होने के कारण वहां पर मतदान करने वालों की लंबी कतारे लगी हुई थी। तेंदुए के हमले की सूचना पाकर मतदाता घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इससे मतदाताओं की लाइन भी तीतर बीतर हो गई हो गई। जिससे पोलिंग बूथ भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में सुबह बारिश ने मतदान रोका, कई जगह ईवीएम ने दिया धोखा
