मतदान को लेकर अयोध्या में चला जनजागरण अभियान, दिलाई शपथ
अयोध्या, अमृत विचार। पहले मतदान फिर जनपान इस नारे के साथ अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की ओर से मतदाता जन जागरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मौजूद लोगों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेते हुए लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूराम गोंड ने गोंड समाज के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव महासमर में गोंड समाज मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। उन्होंने कहा कि किसी के कहने-सुनने व बहकावे में न आवें। अपने मतों का प्रयोग कर नई सरकार गठन होने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल गोंड और संचालन श्यामलाल गोंड ने किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बताया गया है और चुनाव सम्पन्न होने के बाद गोंड महासभा के जिला कार्यकारिणी का गठन और महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में दीनदयाल गोंड, विश्वास गोंड, रामकृपाल गोंड, लालमणि गोंड, सीताराम गोंड, अभिषेक गोंड व रामतेज गोंड ने भी अपने विचार रखे।
ये भी पढ़ें -यूपी की 13 लोकसभा सीट के लिए दोपहर 3 बजे तक 48.41 फीसदी हुआ मतदान, सबसे अधिक कन्नौज में पड़े वोट
