हरदोई डीएम ने दिव्यांग बूथ का किया निरीक्षण, वोटिंग की ली जानकारी
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी केशव चंद्र गोस्वामी मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान महुआ टोला स्थित प्राथमिक पाठशाला में बनाए गए दिव्यांग बूथ पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद दिव्यांगों के लिए उपलब्ध ट्राई साइकिल देखीं। यहां पर डीएम ने दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और दिव्यांगों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए ट्राई साइकिल को बूथ के दरवाजे पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग मतदाता वोट डालने के लिए किसी सहारे की जरूरत न महसूस करे। उसे ट्राई साइकिल के माध्यम से कर्मचारी स्वयं बूथ तक लेकर जाएं और उसका वोट डलवाने में सहयोग करें। उन्होंने यहां पर सेल्फी प्वाइंट अंदर रखा देखकर उसे तत्काल बाहर गेट पर लगवाया।

किन्नर पायल के साथ डीएम और एसपी ने खिंचवाई फोटो
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के नगर स्थित आदर्श मतदान केंद्र बीएन डिग्री कॉलेज पर पहुंचकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी केसी गोस्वामी ने किन्नर पायल के साथ एक फोटो खिंचवाई। डीएम ने किन्नर पायल से पूछा तो उसने बताया कि वह वोट डालकर आई है और पहली बार उसे वोट डालने का हक मिला है। डीएम खुश हुए और उन्होंने बीएन डिग्री कॉलेज के गेट पर खड़े होकर किन्नर पायल के साथ एक फोटो खिंचवाई और किन्नर के राधे-राधे कहने पर राधे-राधे कह कर दूसरे मतदान का निरीक्षण करने के लिए हर रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें -PM modi road show: मालवीय जी को नमन कर पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, CM योगी भी हैं साथ
