बहराइच: मां और बेटियों पर धारदार हथियार से हमला, तीन घायल, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत हरदी गौरा निवासी महिला की बकरी पड़ोसी की तरफ चली गई। इससे नाराज लोगों ने महिला और उसकी बेटियों पर हंसिया और बांका से हमला कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदी गौरा के मजरा टेपरा पासिनपुरवा निवासी सुनीता पत्नी अखिलेश की बेटी सोनम शाम को बकरी चराने के लिए घर से निकली। बकरी पड़ोसी भगवानदीन के घर के सामने चली गई। इससे भगवान दिन के परिवार के लोग नाराज हो गए सभी ने सोनम (15) की पिटाई शुरू कर दी। बचाने दौड़ी छोटी बहन सुधा (8) पर हंसिया से हमला कर दिया।

बेटियों के शोर सुनकर दौड़ी मां सुनीता पर सभी ने बांका से हमला कर दिया। जिससे तीनो घायल हो गए। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय सरोज का कहना है कि तहरीर के बाद केस दर्ज की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी के नामांकन से पहले डीएम ऑफिस पहुंचे अमित शाह, नड्डा, हरदीप सिंह पुरी समेत NDA के कई नेता

संबंधित समाचार