बरेली: युवक से दो लाख रुपए की ठगी, काम दिलाने के नाम पर टूरिस्ट वीजा से भेजा दुबई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नवाबगंज थाना क्षेत्र के युवक से दुबई में काम दिलाने के बहाने दो लाख रुपये ठग लिए गए। पैसे लेने के बाद युवक को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। युवक ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के चमन नगरिया गांव के रहने वाले कासिम खान ने बताया कि छोटे भाई राशिद को काम के सिलसिले में दुबई भेजने के लिए पीलीभीत के एक एजेंट से बात हुई थी। आरोप है कि एजेंट ने वीजा बनवाने के लिए 50 हजार रुपये लिए।

इसके बाद एक लाख 40 हजार रुपये और लिए। इसके बाद भाई 19 अक्टूबर 2023 को दुबई पहुंच गया। जहां पर पता चला कि एजेंट ने उसे काम का वीजा न लगवा कर टूरिस्ट वीजा पर भेजा है। अब पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में उसने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को बैठकर समझौता कर दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चा वार्ड में स्टाफ और तीमारदारों में नोकझोंक, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार