बदायूं: खंती में घुसी अनियंत्रित कार, चालक की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

बदायूं, अमृत विचार: उसहैत क्षेत्र के सहसवान जा रही तेज रफ्तार इको कार थाना कादरचौक क्षेत्र में पुलिया के पास अनियंत्रित हो गई और खंती में जा पलटी। कार चालक की मौत हो गई। जबकि उनके बेटे समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से रेफर किए जाने के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा निवासी अनिल कुमार गांव संजरपुर निवासी गोपाल की ईको कार किराए पर चलाते थे। मंगलवार को उन्होंने उसहैत क्षेत्र में अटेना गंगा घाट से सवारियां बैठाईं और उन्हें पहुंचाने सहसवान जा रहे थे। 

कार मालिक गोपाल अनिल कुमार का बेटे के अलावा दो और लोग कार में बैठे थे। थाना कादरचौक क्षेत्र में पहुंचने पर अनिल ने सवारियों से कहा कि गांव कुढ़ाशाहपुर में उनकी बहन हैं। कुछ देर वहां रुककर आगे चलेंगे। वह कार से गांव कुढ़ाशाहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में चल दिए। गांव की पुलिया के पास कार अनियंत्रित हो गई। खंती में जाकर पलट गई। 

हादसे में अनिल कुमार के सिर में चोट आई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई जबकि कार सवार अनिल का बेटा, गोपाल, महेंद्र और पूरन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: जमीन के विवाद में युवक की हत्या, हादसा दर्शाने को खंती में फेंका था शव

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD