बरेली: किशोरी का अपहरण, फिर किया दुष्कर्म...तीन लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव में देवी जागरण में आई किशोरी लापता हो गई। किशोरी के पिता ने बेटी के अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर कैंट थाना पुलिस ने युवक, महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फरीदपुर निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी कैंट क्षेत्र के एक गांव में हुई है। बेटी के यहां 26 अप्रैल को देवी जागरण हुआ था। इसमें शामिल होने के लिए व्यक्ति परिवार के साथ आया था। व्यक्ति का आरोप है कि उनके गांव की तुलसी और एक अन्य किशोरी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से किसी अज्ञात लड़कों से उनकी बेटी की बात कराते थे। 

आरोप है कि 26 अप्रैल को तुलसी और किशोरी ने किसी युवक के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। उन्हें बेटी और युवक की फोन पर बातचीत की रिकार्डिंग मिली है। उनका आरोप है कि गांव के महिपाल यादव के बेटे का साला मोहित ने उनकी पुत्री को अपने कब्जे में रखा हुआ है और उसके साथ दुष्कर्म भी किया है।

आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद कैंट पुलिस ने मोहित, तुलसी और किशोरी के खिलाफ नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवक से दो लाख रुपए की ठगी, काम दिलाने के नाम पर टूरिस्ट वीजा से भेजा दुबई


संबंधित समाचार