कानपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
DEMO IMAGE
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के दो स्कूलों को ईमेल करके बम से उड़ाने की धमकी से मंगलवार शाम हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस की टीमों ने जांच की तो फिलहाल अभी तक कहीं कुछ नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार धमकी कई स्कूलों को मिली है।
हाल ही में जयपुर, दिल्ली और लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। पुलिस ने बम स्क्वॉड के साथ जांच कराई थी, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला था। अभी उन मामलों की जांच चल रही है। अभी यह मामला जेहन में ही था कि देर शाम बिठूर थानाक्षेत्र के एक नामचीन स्कूल और दक्षिण के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
इससे स्कूलों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी न फैले इसलिए स्कूल प्रबंधन ने गुपचुप पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और स्कूलों में जांच शुरू की। उधर सूत्रों ने बताया कि धमकी कई स्कूलों को दी गई है। इस मामले में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल का कहना है कि कई स्कूलों को धमकी मिलने की सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है। छानबीन में कई टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- यूपी के सरकारी स्कूलों में हर दिन देनी होगी प्रार्थना सभा की फोटो, शिक्षा महानिदेशक ने कहा इन बातों का करना होगा पालन
