आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अमरावती। आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के चिलकलुरिपेट के पास एक लॉरी की चपेट में आने के बाद एक निजी बस में आग लगने से छह लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने टीवी चैनलों को बताया, "हमें घटना के बारे में कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी मिली जिसके बाद हमने एम्बुलेंस और दमकल विभाग को सूचित कर दिया। जब हम मौके पर पहुंचे, तो बस आग की लपटों में घिरी हुई थी। इस हादसे मे छह लोगों की मौत हो गई और दोनों वाहन चालकों की भी जान चली गई।" अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढे़ं-  आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आप को बनाया जाएगा आरोपी: ईडी 

 

संबंधित समाचार