रामपुर: मसवासी में निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की पाड़ गिरी, दो मजदूरों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मसवासी, अमृत विचार: निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की पाड़ अचानक भर-भराकर गिर गई। जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है और ठेकेदार ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। 

उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे क्षेत्र के गांव शिकारपुर स्थित विकास भारती स्कूल के नजदीक कई माह से विकास भारती स्कूल के प्रबंधक संसार सिंह रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य करा रहे हैं। बुधवार दोपहर निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की पाड़ अचानक भरभराकर गिर गई। जिसमें कई मजदूर दब गए। दुर्घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। 

पाड़ में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुलंदशहर निवासी मजदूर अकबर अली(38) और मोहसिन (32) की मौत हो गई। आसिफ अली की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना पर स्वार सीओ संगम कुमार,कोतवाल संदीप त्यागी और नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह टीम संग मौके पर पहुंच गए। सीओ संगम कुमार ने बताया कि एक ठेकेदार द्वारा बुलंदशहर से कई युवकों को बतौर मजदूर रेस्टोरेंट के निर्माण कार्य कराने के लिए लाया गया था।उन्होंने बताया कि अभी मामले में जांच की जा रही है। खबर भेजे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें- Rampur News : पद्मश्री सुशील सहाय ने शिवालिक प्रजाति से किसानों को बनाया मालामाल

संबंधित समाचार