बरेली: जमानत का विरोध करने पर हमला, छेड़खानी कर अपहरण की कोशिश...फाड़े कपड़े

बरेली: जमानत का विरोध करने पर हमला, छेड़खानी कर अपहरण की कोशिश...फाड़े कपड़े

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: अपहरण और दुष्कर्म के मामले में अधिवक्ता के जरिए आरोपी की जमानत का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता पर हमला किया। विरोध करने पर मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। अपहरण की कोशिश की गई। मामले में एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भमोरा थाना क्षेत्र एक किशोरी को गांव के राकेश और धर्मेंद्र 3 जून 2023 को अपहरण कर ले गए थे। राकेश को पुलिस ने जेल भेज दिया था। पिछले साल अक्टूबर से राकेश जेल में बंद हैं। 9 मई को अदालत में राकेश की जमानत का विरोध करने पीड़िता वकील के साथ पहुंची थी।

आरोप है कि कोर्ट से लौटते समय चौकी चौराहे के पास राकेश के पिता वीरेंद्र फैसला करने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर वीरेंद्र ने बालिस्टर यादव, ख्यालीराम, नरेशपाल, टीकाराम, अवधेश और एक अज्ञात साथी को बुला लिया। आरोप है कि इन लोगों ने पीड़िता का अपहरण करने की कोशिश की। विरोध करने पर छेड़खानी और कपड़े फाड़ दिए। गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: 16 साल की किशोरी और 18 का दूल्हा...शादी के दौरान हो गई पुलिस की एंट्री, मचा हड़कंप