मोदी ने भारत को दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाया :अनुप्रिया 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जीआईसी मैदान पर भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को सम्बोधित कियूए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश की कीर्ति बढ़ी है। आज दुनिया के अन्य देश भी भारत के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वोट देने जाना तो 10 साल और 70 साल की तुलना कर लेना। पीएम मोदी ने भारत को दुनिया की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाया है।

31 - 2024-05-16T221007.544

आईसीयू में है सपा, बसपा,कांग्रेस : केशव
गुरुवार को जीआईसी ग्राउंड पर चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा,कांग्रेस पर जमकर तीखा हमला बोला। केशव ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ये सारी पार्टियां आईसीयू में हैं। इसलिए इनको अपना वोट देकर इन्हे ऑक्सीजन मत दीजिए। यह लोग बाबू जी (पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह) को श्रद्धांजलि देने नहीं गए और माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए थे।

ये भी पढ़ें -PM Modi barabanki visit: दो प्रत्याशियों सहित एक दर्जन से अधिक नेता पीएम और CM के साथ साझा करेगें मंच

संबंधित समाचार