हरदोई: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संडीला/हरदोई। संडीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आबिद खेडा निवासी नीरज 33 सचिन 22 दोनों आपस मे चचेरे भाई है दोनों एक साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बियर फैक्ट्री में काम करते थे। गुरुवार की रात फैक्ट्री से काम करके बाइक द्वारा वापस अपने घर जा रहे थे।

तभी लखनऊ हरदोई मार्ग स्थित आँशु तिराहे से इमालियाबाग जाने वाले बाईपास मार्ग पर स्थित गौशाला के पास पहुँचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार डंफर चालक ने दोनों को रौंद दिया जिससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि इलाज के दौरान नीरज की लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। मनीष मौर्य ने बताया कि सचिन अविवाहित दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। जबकि नीरज विवाहित था दो पुत्र तीन पुत्री है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली को जागीर समझने वालों को अमेठी ने नकार दिया, ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर बोला हमला

संबंधित समाचार