Kanpur: वीएसएसडी, डीएवी में एडमिशन शुरू, PPN जारी करेगा तीन कटऑफ, युवाओं को महाविद्यालयों में प्रवेश के मिलेंगे कई विकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। 12वीं के सभी बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद शहर के महाविद्यालयों में प्रवेश की हलचल बढ़ गई है। डिग्री कॉलेजों की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ कॉलेज ऐसे हैं जहां पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रवेश हो रहे हैं। पीपीएन कॉलेज इस बार तीन कटऑफ जारी करने जा रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि महाविद्यालयों में जून तक चलने वाले प्रवेशों में युवाओं को कई विकल्प मिल सकेंगे। 

पीपीएन में 3 जून से प्रवेश

पीपीएन डिग्री कॉलेज में 3 जून से प्रवेश शुरू होंगे। कॉलेज में बीए में 350, बीकॉम में 300 व बीएससी में 350 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। इसके लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन आवेदन करना होगा। पोर्टल के लिए 350 रुपये शुल्क रखा गया है। पोर्टल पर ही युवाओं को प्रवेश संबंधी सभी जानकारियां हासिल हो सकेंगी। कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अनुप कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश के लिए सबसे अधिक मारामारी होती है। इसलिए कॉलेज की ओर से तीन कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी। कॉलेज की ओर से निर्धारित कटऑफ के आधार पर ही प्रवेश लिए जाएंगे।  

डीएवी में सबसे ज्यादा सीटें

शहर में डीएवी कॉलेज में सबसे अधिक सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। कॉलेज में बीए में 1280, बीकॉम में 1280 व बीएससी में 2500 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। कॉलेज में पोर्टल फीस 350 रुपये रखी गई है। प्रवेश फॉर्म की फीस 300 रुपये हैं। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि कॉलेज में 40 फीसदी कटऑफ निर्धारित किया गया है। कॉलेज में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। युवाओं को कॉलेज में प्रवेश के लिए दौड़भाग नहीं करनी होगी।

वीएसएसडी में जून तक प्रवेश 

नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जून तक चलेगी। प्राचार्य डॉ. विपिन चंद्र कौशिक ने बताया कि कॉलेज में मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर बीकॉम में 400, बीए में 600 व बीएससी सीटों पर प्रमुख रूप से प्रवेश की मारामारी होगी। कॉलेज की ओर से पोर्टल पंजीकरण शुल्क 150 रुपये तय किया गया है। 12वीं पास युवाओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। जून तक कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया चलती रहेगी।

अर्मापुर में बीए की 840 सीटें

अर्मापुर पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रो डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उनके यहां पर बीए में 840 सीटे व बीकॉम में 240 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया मुख्य रूप से होगी। कॉलेज का पहला कटऑफ 15 को निर्धारित किया गया है। कॉलेज की ओर से 3 कटऑफ जारी किए जाएंगे। आखिरी कटऑफ 30 जून को जारी किया जाएगा। कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन फीस 300 रुपये रखी गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में एमए में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान में 60 सीटें मौजूद हैं। 

हरसहाय कॉलेज में प्रवेश शुरू

हरसहाय पीजी कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में 30 जून तक अंतिम प्रवेश लिए जाएंगे। कॉलेज में पहले आओ पहले पाओं के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। प्रवेश के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। कॉलेज के प्रो सुदेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके यहां पर मुख्य रूप से बीकॉम में 240 व बीएससी में 420 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं।  

क्राइस्टचर्च कॉलेज में कटऑफ जरूरी

क्राइस्टचर्च कॉलेज में स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। कॉलेज में बीए में 360, बीकॉम में 400 व बीएससी (बायो एवं मैथ) में 480 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। 

इसी तरह महाविद्यालय में एमकॉम में 160 व एमएससी में कुल 134 सीटें व एमए में कुल 420 सीटें निर्धारित हैं। कॉलेज की ओर से बताया गया कि प्रवेश के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कॉलेज में प्रवेश के लिए बीए, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के लिए इंटरमीडिएट में 60 फीसदी व बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 50 फीसदी मेरिट कटऑफ निर्धारित किया गया है।

केवीएम में प्रवेश शुरू

स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर पीजी महिला महाविद्यालय में मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला ने बताया कि कॉलेज में बीए की 360, बीकॉम की 240 व बीएससी की 240 सीटों पर मुख्य रूप से प्रवेश की मारामारी है। इसके अलावा एमए एजुकेशन 60 व एमए संस्कृत की 60 सीटों पर भी प्रवेश लिए जा रहे हैं। पोर्टल शुल्क 300 रुपये निर्धारित है। कॉलेज में 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।

यह भी पढ़ें- Auraiya: हिंदी में नंबर कम आने से आहत छात्रा ने उठाया ऐसा कदम, जानकर लोगों के उड़े होश, पढ़ें- पूरी खबर

 

संबंधित समाचार