Kanpur: आम तोड़ते समय टूटी डाल, रिटायर्ड सैन्यकर्मी की मौत, परिजन बोले- समय से मिलता इलाज तो बच जाती जान
हैलट अस्पताल के गेट नंबर दो के पास पार्क में पड़ा मिला शव
कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में रात्रि डयूटी के दौरान सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने के चक्कर में डाल टूटने से नीचे गिर गए, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई। रात भर वह पार्क में ही पड़े रहे। जब शनिवार सुबह अन्य सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी तो वह मृत मिले।
घटना की सूचना पुलिस और हैलट प्रशासन को देकर इमरजेंसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि यदि समय से उनको इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
मूलरूप से रायबरेली शहर के रहने वाले 62 वर्षीय दिनेश प्रसाद शर्मा कर्रही में रहते थे। तीन वर्ष पूर्व आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे। वह हैलट अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड थे। वर्तमान में वह रात्रि ड्यूटी करते थे। परिवार में पत्नी शोभा शर्मा, बेटा शुभम, अतुल, मृदुल और एक बेटी जया है। बेटे शुभम ने बताया कि पिता रात में सात से सुबह पांच बजे तक ड्यूटी करते थे।
साथियों से पता चला कि शनिवार भोर पहर हैलट के दो नंबर गेट के पास पार्क में करीब चार बजे आम तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान अचानक से एक डाल टूट गई, जिसकी वजह से वह सीधे जमीन पर आकर गिरे और उनके सिर के पीछे चोट लग गई।
वह भोर पहर से सुबह सात बजे तक वहां पर पड़े रहे। इसी दौरान अन्य सुरक्षकर्मियों और हैलट के कर्मचारियों की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें उठाकर इमरजेंसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। उन लोगों का कहना था कि यदि समय से लोग देख लेते तो उनकी जान बच सकती थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
