Chitrakoot: फेक आईडी बनाने वालों पर FIR दर्ज, सांसद प्रतिनिधि ने भाजपा प्रत्याशी की छवि खराब करने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणियों के संबंध में सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने फेसबुक प्लेटफार्म पर मीना कुमारी और आरके पटेल फैन पेज के नाम से फेक आईडी बनाने वालों पर धारा 504 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। शक्ति प्रताप का कहना है कि इससे प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।   

बांदा–चित्रकूट लोकसभा सीट पर चुनाव अब कड़ुवाहट की स्थिति तक पहुंचने लगा है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की टिप्पणियां और पोस्टें चुनाव की शुचिता के साथ साथ व्यक्तिगत मर्यादाओं को भी प्रभावित करने लगी हैं। शायद यह पहला चुनाव है, जिसमें कटुता इस स्थिति तक पहुंच गई है। कई बार तो इसमें शांत और विवादों से परे रहने वाले नेताओं को भी उत्तेजित होकर टिप्पणी करने की बातें भी सामने आई हैं। 

इसमें सच कितना है और झूठ कितना, यह जांच का विषय है। भाजपा सांसद और प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के प्रतिनिधि शक्तिप्रताप सिंह तोमर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पार्टी और प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। शक्ति सिंह ने कोतवाली में बीते दिन दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनको पार्टी ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। 

कुछ शरारती तत्व फेसबुक पर विभिन्न फर्जी नामों जैसे मीना कुमारी तथा आरके पटेल फैन पेज के नाम से फेक आईडी बनाकर जातिगत टिप्पणी एवं गालीगलौज करके प्रत्याशी को बदनाम कर रहे हैं तथा जनता में उनकी छवि खराब कर रहे हैं। जाति विशेष के मतदाताओं के मन में उनके प्रति कटुता पैदा कर रहे हैं। टिप्पणियों से जातीय, सामाजिक एवं सांप्रदायिक बैमनस्य पैदा हो रहा है, जो आईपीसी के अंतर्गत अपराध के साथ आदर्श आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन भी है। 

शक्ति का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की टिप्पणियां की गई थीं पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद इन्हें हटा लिया गया था। बताया कि फिर से आरके पटेल फैन पेज से जाति विशेष को वीभत्स गालियां देते हुए इस तरह की पोस्ट डाली गई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।   

एसपी ने किया आगाह

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भी आगाह किया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग फर्जी नामों और फर्जी आईडी से सांप्रदायिक टिप्पणियां कर रहे हैं, गालीगलौज कर रहे हैं और इससे जातीय, सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ रहा है। 

बताया कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ अभियोग दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगाह किया कि ऐसी मंशा पाले लोग इसे त्याग दें अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।   

हमेशा किया ब्राह्मणों का सम्मान- आरके

उधर, इस संबंध में सांसद और भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने कहा कि उन्होंने हमेशा ब्राह्मणों का हमेशा सम्मान किया है और कभी भी गलत भावना से वह उनसे पेश नहीं आए। उन्होंने अपील की कि ऐसा दुष्प्रचार करने वालों से सावधान रहें। बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर करा दी गई है। एसपी ने उनको चिह्नित भी कर लिया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आम तोड़ते समय टूटी डाल, रिटायर्ड सैन्यकर्मी की मौत, परिजन बोले- समय से मिलता इलाज तो बच जाती जान

 

संबंधित समाचार