लोकतंत्र में राजा रानी के पेट से नहीं..ईवीएम से पैदा होते हैं :अनुप्रिया पटेल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राजा भैया के गढ़ में बोलीं केंद्र सरकार की राज्य मंत्री,अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल

कुण्डा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। केंद्र सरकार की राज्य मंत्री अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल शनिवार को कुंडा विधानसभा के मानिकपुर मिलिट्री ग्राउंड पहुंची। उन्होंने कौशाम्बी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भारी मतों से जिताने की अपील की।

राजा भैया के गढ़ कहे जाने वाले कुण्डा में अनुप्रिया ने कहा कि राजा किसी की कोख से पैदा नहीं होते हैं, अब लोकतंत्र में ईवीएम से राजा पैदा होते हैं। अब ना कोई राजा रह गया है और ना ही कोई रानी, जिसे आप मतदाता चाहें राजा बना दें और चाहे रंक। बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि ऐसे स्वघोषित राजाओं को जिन्हें लगता है कुण्डा हमारी जागीर है। उनके इस भ्रम को तोड़ने का आप सबके पास एक बहुत बड़ा सुनहरा अवसर आ चुका है। 20 मई को जब ईवीएम का बटन दबाने जाइयेगा तो याद रखियेगा कि अब मतदाता ही सर्वशक्तिमान है। कहा कि चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में माताओं- बहनों  को देखने से यही लग रहा है कि इस बार कुंडा की जनता तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी हमारे भाई विनोद सोनकर को देश की सबसे बड़े पंचायत में पहुंचाने जा रही है। 

अनुप्रिया ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि ऐसे स्वघोषित राजाओं को कुण्डा हमारी जागीर है। यहां उमड़ी यह भीड़ बता रही है कि अब कुंडा और बाबागंज की जनता गुलामी की जंजीर से बाहर निकल चुकी है। अपना दल और भाजपा का पुराना गठबंधन है, ऐसे में अपना दल के कार्यकर्ता भी दिलो जान से लगाकर गठबंधन का पालन करें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं।विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,भाजपा नेता ठाकुर प्रकाश सिंह,अभय प्रताप सिंह पप्पन,केशव पासी,योगेंद्र मिश्र मौला आदि ने सम्बोधित किया। संचालन पवन गौतम ने किया। अद जिलाध्यक्ष बृजेश पटेल, मनोज तिवारी, उदय शंकर पाण्डेय, कुशाग्र श्रीवास्तव,चेयरमैन चन्द्रलता जायसवाल,आशुतोष जायसवाल डिम्पू,सुमन साहू,प्रवीण पटेल समेत लोग मौजूद रहे।

सनातन धर्म की दुहाई देने वाले के कंधे पर बैठकर वोट मांग रहे विपक्षी
कौशाम्बी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने कहा कि विपक्षी के पास कोई मुद्दा नहीं है। केवल जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कल तक जो सनातन धर्म की दुहाई देते थे उनके कंधे पर बैठकर वोट मांग रहे हैं। जनता भी इस बात को अच्छे से समझ गई है। उन्होंने जनता से वोट और समर्थन की अपील की।

ये भी पढ़ें -'Act 370 कब्रिस्तान में दफन, कांग्रेस को इसे बहाल करने का सपना भूल जाना चाहिए', PM मोदी ने साधा निशाना

संबंधित समाचार