अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर युवक की मौत, बिना पोस्टमॉर्टम किया अंतिम संस्कार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उमरी बेगमगंज/गोंडा, अमृत विचार। मिट्टी खनन के दौरान दो ट्रैक्टर ट्रालियों के बीच दबकर एक युवक की मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया और अब घटना के चौथे दिन मृतक के पिता ने तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबा कर मार डालने की शिकायत की है। 

उमरी बेगमगंज फेहरा निवासी तिलकु चौहान ने थाने में तहरीर देकर अली परसौली के राकेश यादव व उमरी के प्रवेश यादव के खिलाफ अपने लड़के राजू चौहान (18) मिट्टी खनन के लिए बुलाकर ले जाने व ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबाकर मार डालने का आरोप लगाया है और उसकी जेब में मौजूद करीब ₹15000 का मोबाइल व ₹6000 नगदी भी निकाल लेने का आरोप है। पीड़ित ने बताया कि हम लोगों को कुछ नहीं बताया और जब एंबुलेंस थाने पर लाश लेकर आ रही थी तो रास्ते में ही प्रतिवादीगण ने शव को उतार लिया और ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। जब हम लोगों को जानकारी हुई तो सब लोग जलाकर अपने-अपने घर वापस आ चुके थे।  

सूत्रों की माने तो वादी का ट्रैक्टर ट्राली भी खनन के लिए गया था और उसी के चपेट में आने से उसकी मौत हुई। इस बाबत थाना अध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा ने बताया कि वे चुनाव ड्यूटी में गोंडा हैं। मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें -राहुल गांधी के हेलीपैड की अनुमति न दिये जाने का आरोप निराधार :डीएम बाराबंकी

संबंधित समाचार