बहराइच: लोकसभा चुनाव के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, कैसरगंज और पयागपुर में कल होगा मतदान
बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज सीट के चुनाव के लिए रविवार को शहर के गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। सामान्य प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैसरगंज सीट के लिए सोमवार को मतदान होना है। कैसरगंज सीट में बहराइच जिले के कैसरगंज और पयागपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे।
इसके लिए रविवार को शहर के गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियां क्षेत्रों के लिए रवाना हुई। पोलिंग पार्टियां की रवानगी के समय चुनाव आयोग से भेजी गई सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता, जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी निर्वाचन आयोग के नियमानुसार काम करें। किसी का कोई भी दबाव न माने। डीएम ने कहा कि पोलिंग बूथ पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। इस दौरान डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, एआरटीओ ओपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर काफी गहमागहमी रही।
यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है
