कानपुर से सूरत और भागलपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, सेंट्रल से गुजरेगी सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें पूरा अपडेट...

कानपुर से सूरत और भागलपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, सेंट्रल से गुजरेगी सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें पूरा अपडेट...

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस वाया सेंट्रल स्टेशन एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पूर्व में चल रही दो और ट्रेनों के छह-छह फेरे बढ़ा दिए हैं। 

एनसीआर पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि 09167 स्पेशल ट्रेन शनिवार को सूरत से चलकर रविवार को 1.25 बजे सेंट्रल पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद सोमवार को 6.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं 09168 स्पेशल सोमवार को भागलपुर से 10 बजे चलकर मंगलवार रात 2.15 बजे सेंट्रल आएगी। 10 मिनट स्टाप के बाद आगे के लिए रवाना होगी। 

इन सभी में रविवार से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। इसी तरह एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के छह-छह फेरे और बढ़ा दिए हैं। ट्रेनों के चलने की बढ़ाई गई तिथियों में रविवार से रिजर्वेशन भी शुरू हो जाएगा। 05326 गोरखपुर-एलटीटी अब 31 मई से छह और फेरे तो 05326 स्पेशल 2 जून से छह और फेरे चलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहरवासियों को लुभा रही फ्रांस और इटली की हवा, सात हजार शहरी विदेश जाकर करेंगे सैर-सपाटा