रामपुर : प्राईवेट बस चालक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति घायल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शनिवार रात को करीब नौ बजे हुआ हादसा, मचा कोहराम

रामपुर/ खजुरिया/अमृत विचार। खजुरिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब नौ बजे प्राईवेट बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पुलिस आ गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल का उपचार कराया जा रहा है।

खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव एहरो निवासी राम प्रसाद का 25 वर्ष  बेटा शेर सिंह पेशे से मजदूर था।वह शनिवार को गांव के रहने वाले दोस्त रवि के साथ बाइक से किसी काम से जिला बरेली के शीशगढ़ गया था। वहां से दोनों लोग काम निपटाने के बाद वापस घर को आ रहे  थे। थाना खजुरिया के ग्राम सिसोना गांव के पास करीब नौ बजे निजी बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद बाइक सवार वहीं पर गिर गए। आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। दोनों को लेकर अस्पताल पहुंच गई जहां डाक्टरों ने  शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि रवि को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद परिजन आ गए। जहां शव को देखने के बाद रोना-पीटना शुरू कर दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर  दिया गया।

मृतकों में पांच नबंर का था शेर सिंह
मृतक शेर सिंह एक बहन और चार भाइयों में पांचवे नंबर का था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। एक बहन की शादी हो चुकी है। चारों भाई मेहनत मजदूरी करके परिवार का खर्चा चला रहे थे। रात को हुए हादसे के बाद शेर सिंह की मौत हो गई। रविवार की सुबह जिला अस्पताल से शेर सिंह का शव मिलने के पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूरे दिन मृतक के घर पर  लोगों का तांता लगा रहा।

ये भी पढ़ें : रामपुर : बंगला आजाद खां पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची भगदड़

संबंधित समाचार