हरदोई में हादसा: मछली पकड़ रहे 4 सगे भाई गर्रा नदी में डूबे, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। चार सगे भाई गर्रा नदी में मछली का शिकार कर रहे थे,उसी बीच पानी का तेज़ बहाव उन्हे अपने साथ बहा ले गया। इसका पता होते ही गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया और तीन भाइयों की ज़िंदगी बचा ली,जबकि चौथे भाई की पानी में डूब कर मौत हो गई। गोताखोरों ने उसका शव बरामद कर लिया है। हादसे से‌ वहां भगदड़ मच गई। पुलिस जांच कर रही है।

बताया गया है कि पचदेवरा थाने के अनंगपुर निवासी जोगेंदर सिंह का 22 वर्षीय बड़ा पुत्र ललितेश सोमवार को गर्रा नदी के पिपरिया पुल के पास मछली का शिकार करने घर से निकला,उसके साथ 18 वर्षीय छोटा भाई शेरू भी था। जैसा कि बताते है कि उससे छोटे 14 वर्षीय अभिषेकक्ष और 12 वर्षीय अमितेश भी साथ चल दिया। चारों भाई गर्रा नदी में मछली पकड़ने लगे,उसी बीच पानी का तेज़ बहाव उन चारों को अपने साथ बहा ले गया। इसका पता होते ही वहां नदी के आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। तुरंत ही वहां पहुंचे गोताखोरों ने  रेस्क्यू शुरु कर दिया। काफी देर बाद ललितेश,अभिषेक और अमितेश को पानी से बाहर निकाल लिया गया,जबकि शेरू डूब गया,उसके बाद गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें -UP voting: उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान, भीषण गर्मी के बीच बाहर निकल रहे मतदाता

संबंधित समाचार