Video: बहराइच में अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, गर्मी से मिली निजात
बहराइच, अमृत विचार। जिले में सोमवार शाम को जंगल से सटे इलाकों से शुरू हुई बारिश नानपारा क्षेत्र में पहुंच गई। अलग-अलग स्थान पर छिटपुट बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई इससे मौसम में नमी आ गई गर्मी से परेशान लोगों को निजात मिली। जिले में सोमवार को भीषण गर्मी के बीच मतदान शुरू हुआ। दोपहर में तापमान 39 डिग्री पहुंच गया।
इसी बीच जंगल क्षेत्र के गायघाट में शाम चार बजे तेज़ आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश के बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई। शिवपुर और मटेरा क्षेत्र में भी रिमझिम बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई 20 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के पत्थर बारिश के बीच गिरे। बारिश के चलते मौसम में नमी आ गई गर्मी से परेशान लोगों को निजात मिली।
वहीं जिला मुख्यालय पर आसमान में बादल छा गए तेज हवाएं चलीं, लेकिन बारिश नहीं हो सकी। जिले के कुछ क्षेत्रों में हुई छुटपुट बारिश ने लोगों को लाभ पहुंचाया।
बहराइच में अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 20, 2024
बारिश होने से जिलेवासियों को गर्मी से मिली निजात pic.twitter.com/E20DlPBaBz
ये भी पढ़ें -केशव मौर्य का विपक्ष पर तंज, कहा-कमल का बटन टकाटक, टकाटक, टकाटक दबा रही है जनता
