Kanpur: चारों महिलाओं के हुए पोस्टमार्टम...फूट-फूटकर रोए परिजन, ड्योढी घाट में होगा अंतिम-संस्कार, बोले- मौतों के जिम्मेदार लापरवाह सिस्टम

कानपुर में चार महिलाओं की मौत के बाद परिजन बेहाल

Kanpur: चारों महिलाओं के हुए पोस्टमार्टम...फूट-फूटकर रोए परिजन, ड्योढी घाट में होगा अंतिम-संस्कार, बोले- मौतों के जिम्मेदार लापरवाह सिस्टम

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथीपुर मोड़ के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पार करने के दौरान तेज रफ्तार ईको कार ने पांच महिलाओं को टक्कर मार दी थी। इसमें तीन की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक पांचवीं महिला का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों ने इलाज में देरी का भी आरोप लगाया है।

पोस्टमार्टम हाउस में मची चीत्कार

हादसे में चार महिलाओं की मौत के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर, बुधवार को चार महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के बाद लाकर रखे गए। शव देख परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। उनके आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे। परिवार के लोग बार-बार उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। इधर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

चारों का ड्योढी घाट में एक साथ होगा अंतिम-संकार

पोस्टमार्टम होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में सभी अर्थियां सजाई गई थी। पोस्टमार्टम के बाद एक एक कर बॉडी बाहर लाई गई। ज्योति और सरिता की डेडबॉडी परिजन हाथीपुर गांव लेकर गए हैं। वहीं, दिव्या की बॉडी बिरहाना रोड नील वाली गली और पूनम की डेडवॉडी परिजन श्याम नगर लेकर गए हैं। सभी का अंतिम संस्कार एक साथ ड्योढी घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: सचेंडी के बाद नजीराबाद पुलिस का कारनामा...बिना किसी वजह युवक को पीटा, पीड़ित ने खाया जहर, मौत