Kanpur: सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी को संभालेगा नगर निगम, करेगा सीटीआई और हलुवाखाड़ा नहर की सफाई
जनहित में नगर आयुक्त ने किया फैसला, सफाई कार्य कराया शुरू
कानपुर, अमृत विचार। सीटीआई और हलुवाखाड़ा नहर में गंदगी का अंबार है। कई शिकायतों के बाद भी सिंचाई विभाग नहरों को साफ नहीं करता है। जिससे स्थानीय लोग परेशान होते हैं। मंगलवार से नहरों की सफाई की जिम्मेदारी अब नगर निगम ने संभाली है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने आदेश जारी कर कहा है कि जनहित में नहरों की सफाई नगर निगम अपने संसाधनों से करेगा।
सिंचाई विभाग नहरों की सफाई समय से नहीं कराता, इसके अलावा सिल्ट का उठान भी समय से नहीं कराया जाता है। बारिश में सिल्ट दोबारा नहरों में चली जाती है, जिसकी वजह से जलभराव होता है। इस समस्या को देखते हुये सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाली दोनों नहरों की सिल्ट सफाई व सिल्ट उठान का कार्य नगर निगम कराएगा। सीटीआई नहर की सिल्ट सफाई का कार्य नगर निगम ने शुरू भी करा दिया है।
