बाराबंकी में जीजा ने साली के साथ किया दुराचार, जेल

बाराबंकी में जीजा ने साली के साथ किया दुराचार, जेल

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। अपने जीजा के घर आई एक मंदबुद्धि नाबालिक लड़की के साथ उसके जीजा ने मक्के के खेत में ले जाकर दुराचार किया और उसे उसके गांव छोड़ कर भाग आया। पीड़िता ने अपनी भाभी से सारी बात बताई। लड़की के भाई ने देवा थाने में दी है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

देवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 11 वर्षीय मंदबुद्धि किशोरी पांच दिन पूर्व देवा क्षेत्र के ही पींड गांव निवासी अपने जीजा अजय गौतम के यहां आई थी। बीते सोमवार को अजय अपनी साली को उसके घर छोड़ने के बहाने साथ लेकर गया और रास्ते में एक मक्के के खेत में उसके साथ दुराचार किया और उसके बाद उसे उसके घर पर छोड़कर भाग आया। पीड़िता ने अपनी भाभी से सारी बात बताई तो वह अावाक रह गई। जिसकी सूचना पीड़िता के भाई ने मंगलवार की शाम देवा थाने में दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है पर प्रभारी निरीक्षक देवा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: डिमांड पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता को मायके छोड़ा, केस दर्ज