बदायूं: मजदूरी करने की बात कहकर घर से गए युवक का फंदे पर लटका मिला शव, दो साल पहले भाई ने भी गंवाई थी जान

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

उसहैत,अमृत विचार: कस्बा उसहैत के निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल में चार दिन पहले घर से गए एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। सुबह टहलने गए लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के फोटो वायरल किए। चार दिन पहले घर से गए युवक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार सुबह कस्बा के लोग टहलने के लिए निर्माणाधीन भवन के पास से गुजरे। जहां बहुत दुर्गंध आ रही थी। भवन के पास पहुंचे। एक खिड़की से झांका तो युवक का शव फंदे पर लटका दिखा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसहैत के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक हरवीर सिंह, ओमवीर सिंह और विनय कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई। फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए। शव को नीचे उतारा किया। शव सड़ गया था।

कमरे में कपड़े रखा बैग, शराब का क्वार्टर, पानी की बोतल भी मिली। पुलिस ने फोटो आसपास क्षेत्र के ग्रुप में भेजे। चार दिन लापता एक युवक के परिजन पहुंचे। कस्बा के वार्ड एक निवासी अजय चंद पुत्र रामकिशोर के रूप में शिनाख्त की। मृतक के भाई शिवराज ने बताया कि अजय चंद बाहरी जिलों में मजदूरी कर चुके थे। 

कुछ दिन से गांव आकर मजदूरी करने लगे थे। यहां काम नहीं मिल रहा था। जिसकी वजह से वह परिजनों से विवाद करते रहते थे। 19 मई को उनका परिजनों से झगड़ा हुआ। अजय चंद बाहरी जिले में मजदूरी करने की बात कहकर कपड़े रखा बैग लेकर घर से गए थे। अगले दिन परिजनों ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला। 

परिजनों चिंतित हो गए। उन्होंने रिश्तेदारी में जानकारी की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों को लगा कि हो सकता है अपना मोबाइल बदल लिया हो। जिसके चलते परिजन शांत बैठक गए।

युवक की तलाश बंद कर दी। परिजनों ने किसी से भी रंजिश से इंकार कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इससे पहले अजय के भाई ह्रदेश ने भी दो साल पहले फंदा लगाकर जान दी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बाजरा की बजाय राशन कार्ड धारकों को मिलेगा गेहूं व चावल, शासन ने जारी किया आदेश

संबंधित समाचार