20 मिनट तक अयोध्या एयरपोर्ट पर रहे पीएम मोदी : हैलीकॉप्टर से पहुंचे, विशेष विमान से चले गए दिल्ली

20 मिनट तक अयोध्या एयरपोर्ट पर रहे पीएम मोदी : हैलीकॉप्टर से पहुंचे, विशेष विमान से चले गए दिल्ली

अयोध्या,  अमृत विचार। बस्ती और श्रावस्ती में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां लगभग 20 मिनट रहे। उसके बाद विशेष विमान से दिल्ली के लिए चले गए।

पीएम मोदी चार हैलीकॉप्टर से बुधवार शाम लगभग चार बजकर पांच मिनट पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरे। इस दौरान एयरपोर्ट पर अफसरों के साथ आठ से 10 लोग और थे। भाजपा संगठन की ओर से पीएम मोदी के स्वागत के लिए करीब 10 पदाधिकारियों की सूची भेजी गई थी।

इन लोगों ने उनका स्वागत किया, मुलाकात की। कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैयर, एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार सहित कुछ अन्य अफसर एयर स्ट्रिप के पास मौजूद थे। संगठन के लोगों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी सीधे विशेष विमान से दिल्ली के लिए चले गए।