अमरोहा : वलीमा के बाद दूल्हा लापता, दुल्हन करती रही इंतजार...तलाश में जुटी पुलिस

अमरोहा : वलीमा के बाद दूल्हा लापता, दुल्हन करती रही इंतजार...तलाश में जुटी पुलिस

सैदनगली, अमृत विचार। थाना सैदनगली क्षेत्र के कस्बा उझारी में दूल्हा दावत ए वलीमा के बाद देर रात लापता हो गया। परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी है। मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी के मोहल्ला दर्जियान का है। यहां उमर दराज उर्फ हाजी कल्लन के 31 वर्षीय बेटे सलमान की शादी सोमवार को उझारी के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी युवती से हुई थी।

मंगलवार को दावत ए वलीमा हुआ। इस दौरान दूल्हा बाइक लेकर घर से निकल गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। दुल्हन भी दूल्हे का इंतजार करती रही। इसके बाद दूल्हे के पिता उमर दराज उर्फ हाजी कल्लन ने पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी है।

पुलिस तहरीर लेने के बाद दूल्हे की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की तहरीर दी गई है। जांच पड़ताल कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: फैक्ट्रीकर्मी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार