हरदोई: शाहाबाद में लगी ट्रांसफार्मर में आग, दहशत में दूर भागे लोग 

हरदोई: शाहाबाद में लगी ट्रांसफार्मर में आग, दहशत में दूर भागे लोग 

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला महुआ टोला चुंगी के निकट स्थापित बिजली विभाग के 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया जिससे अफरा तफरी मच गई। 

नगर के मोहल्ला महुआ टोला सहित आसपास के उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई देने के लिए चुंगी के निकट 250 केवीए का ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा रखवाया गया है। बुधवार की रात 8 बजे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।आग की लपटें उठती देख लोगों ने उसे बुझाने के लिए मिट्टी डाली लेकिन ट्रांसफार्मर के तेल ने तब तक आग पकड़ ली और भयंकर रूप ले लिया। ट्रांसफार्मर फटने के भय से लोग दूर भाग खड़े हुए। जागरूक लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी आने के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। तब मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें -पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा ने भाजपा के कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब, जानें क्या कहा?