कासगंज: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने विषाक्त का सेवन कर गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने विषाक्त का सेवन कर गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम

demo image

कासगंज, अमृत विचार। सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव के 35 वर्षीय युवक ने विषाक्त का सेवन कर लिया। बेहोशी की हालत में उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव करणपुर निवासी 35 वर्षीय  बिजनेस उर्फ बृजेश पुत्र आत्माराम ने गुरुवार की सुबह  करीब 10:00 बजे नशीला  पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान  बृजेश ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना की  सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना पहुंची और  फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्यों को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पिता आत्माराम ने बताया लगभग 6 महा पूर्व कैंटर से एक दुर्घटना हुई थी जिसमें कैंटर डिवाइडर पर चढ़ गया था। जिसमें केंटर में काफी नुकसान हुआ था । जिसके कारण बृजेश मानसिक रूप से अस्वस्थ था। इसी के चलते आज उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। सहावर थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- कासगंज: ममता बनर्जी सही को भी बताती हैं गलत- केपी सोलंकी

 

ताजा समाचार

अयोध्या: ईद-उल-अजहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, डेढ़ सौ से अधिक मस्जिदों में अदा होगी नमाज, सोशल मीडिया पर निगाह
पीलीभीत: शादी का झांसा देकर गाजियाबाद की युवती से दुष्कर्म, कॉल रिसीव न हुई तो आ धमकी पीड़िता...कराई FIR
अयोध्या: पिता का स्थान प्रभु से बड़ा, पिता दिवस पर बोले आचार्य मिथिलेश नंदिनी
पीलीभीत: मृत प्रसूता को जिंदा बताकर कर दिया रेफर, भीड़ ने CMO का पुतला फूंका, संचालकों पर FIR...नर्सिंग होम सील  
टनकपुर: मां और दो ग्रामीणों पर हमले के बाद खुद को लहूलुहान किया हमलावर ने 
अल्मोड़ा में शांतिपूर्ण हुई सिविल सेवा प्रारंभिक की परीक्षा