युवक ने ब्लॉक कर्मियों पर लगया गंभीर आरोप, अखिलेश को बताकर अमित शाह की रैली में पहुंचाया  

युवक ने ब्लॉक कर्मियों पर लगया गंभीर आरोप, अखिलेश को बताकर अमित शाह की रैली में पहुंचाया  

प्रतापगढ़, अमृत विचार। समूह की महिलाओं को सत्ता पक्ष के चुनाव रैली में ले जाने का आरोप युवक ने लगाया है। सपाई गमछे में पट्टी में आयोजित अमित शाह की रैली में पहुंचे युवक ने ब्लाक कर्मियों पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव की रैली में ले जाने की बात कह कर भाजपा की रैली में ले जाने का आरोप लगाया।

चर्चा रही कि कोठानेवढिया, लखराव पचखरा, खजुरी सहित अन्य स्थानों की महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को  गुरुवार को ब्लाक के एक कर्मचारी ने अखिलेश यादव की रैली में ले जाने के लिए दर्जनों लोगों को बस से रैली के लिए भेजा। लेकिन बस चालक उन लोगों को अखिलेश की रैली के बजाय पट्टी में आयोजित भाजपा की रैली में लेकर चले गए। जिससे उन लोगों में रोष रहा। गले में सपा का गमछा डाल कर भाजपा की रैली में गए युवक का आरोप है कि उन्हें अखिलेश यादव की रैली में जाने को लेकर बस में बैठाया गया था। 

ब्लाक के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विकास भवन के एक जिम्मेदार अधिकारी के निर्देश पर सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के नामांकन व मोदी की रैली में समूह की महिलाओं को भेजा गया था। बुधवार को पट्टी में आयोजित रैली में महिलाओं को ले जाने का फरमान हुआ, तो महिलाएं जाने को तैयार नहीं हुई। इस पर उन्हें अखिलेश की रैली में जाने की बात कह कर भेजा गया।

ये भी पढ़ें -राहुल 40 के पार,अखिलेश को चार सीटें ही मिलेगी :अमित शाह

ताजा समाचार

अयोध्या: ईद-उल-अजहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, डेढ़ सौ से अधिक मस्जिदों में अदा होगी नमाज, सोशल मीडिया पर निगाह
पीलीभीत: शादी का झांसा देकर गाजियाबाद की युवती से दुष्कर्म, कॉल रिसीव न हुई तो आ धमकी पीड़िता...कराई FIR
अयोध्या: पिता का स्थान प्रभु से बड़ा, पिता दिवस पर बोले आचार्य मिथिलेश नंदिनी
पीलीभीत: मृत प्रसूता को जिंदा बताकर कर दिया रेफर, भीड़ ने CMO का पुतला फूंका, संचालकों पर FIR...नर्सिंग होम सील  
टनकपुर: मां और दो ग्रामीणों पर हमले के बाद खुद को लहूलुहान किया हमलावर ने 
अल्मोड़ा में शांतिपूर्ण हुई सिविल सेवा प्रारंभिक की परीक्षा