Banda News: डीएम ने परखी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था...मतगणना की तैयारियों का भी किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में डीएम ने परखी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था

बांदा, अमृत विचार। शहर की गल्ला मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का डीएम ने औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था देखी। मतगणना की तैयारियों की भी जानकारी ली। सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल अचानक गल्ला मंडी परिसर पहुंची। यहां बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी तिंदवारी, बबेरू, नरैनी व बांदा विधानसभाओं की ईवीएम की सुरक्षा को देखा। मंडी परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। रिकॉर्डिंग देखी। 

गल्ला मंडी परिसर में चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियां का भी जायजा लिया। तैयारियों में लगे कर्मचारियों से बातचीत कर अब की गई तैयारियों की जानकारियां ली। डीएम ने जहां मतगणना की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। 

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहें। पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। कोई भी बाहरी व्यक्ति स्ट्रांग रूम के आसपास नहीं दिख जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी तथा सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- हैलो! कानपुर पुलिस...यहां हत्या हो गई फाैरन आ जाइए, जांच में घटना निकली फर्जी, फिर पुलिस ने किया ये, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार