Farrukhabad: अमृत रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद से बन्द ट्रेनों का संचालन शुरू...स्वचलित सीढ़ियों के लिए गड्डा खुदाई का कार्य हुआ पूरा

स्वचलित सीढ़ियों के लिए गड्डा खुदाई का कार्य हुआ पूरा

Farrukhabad: अमृत रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद से बन्द ट्रेनों का संचालन शुरू...स्वचलित सीढ़ियों के लिए गड्डा खुदाई का कार्य हुआ पूरा

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फर्रुखाबाद जंक्शन सेअमृत भारत योजना के कार्य प्रगति की वजह दो बन्द ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। स्टेश के योजना में चयन के बाद स्वचलित सीढ़ियों के लिए दो स्थानों पर गड्ढा खोदाई का काम  चल रहा था उसे पूरा कर लिया गया है।

रेल विभाग ने फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ के बीच स्थगित चल रही दो ट्रेनों का स्थानीय स्टेशन से संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए शानदार प्रतीक्षालय, पार्किंग, दो मंजिला भवन, स्वचलित सीढि़यां, लाइटिंग आदि का काम चल रहा है। फिलहाल मुख्य भवन और स्वचलित सीढि़यों के निर्माण में तेजी आई है। 

स्वचलित सीढ़ियों के लिए दो व 3 नंबर प्लेटफार्म पर बने यात्री शेड को हटा दिया गया है। इसके बाद फाउंडेशन का गड्ढा खोदाई का काम पूरा हो गया। एक नंबर प्लेटफार्म के उत्तरी ओर गड्ढा खोदाई के बाद लोहे का जाल डालने का काम पूरा कर लिया गया है। 

भवन निर्माण होने से मुख्य गेट को बंद कर यात्रियों को जीआरपी थाने के सामने से प्लेटफार्म पर पहुंचने का रास्ता बनाया गया है। स्टेशन पर बने वाहन स्टैंड को भी खत्म कर दिया गया। इससे यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफार्म का यात्री शेड हटाने का काम शुरू होने पर 7 मई से दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। 

इससे गाड़ी संख्या 05350 फर्रुखाबाद-कासगंज की खाली रैक फतेहगढ़ में रोकी जा रही थी। अब इस ट्रेन का पूर्व की तरह  स्थानीय स्टेशन से संचालन शुरू कर दिया गया। इसी तरह फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज के बीच चल रही गाड़़ी संख्या 05344 आठ से 22 मई तक फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ स्टेशनों के बीच निरस्त चल रही थी। इस ट्रेन का भी  पहले की तरह फर्रुखाबाद से संचालन शुरू कर दिया गया है। 

क्या कहते है जिम्मेदार

स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र शाक्य ने बताया कि दोनों ही ट्रेनें पूर्व की तरह स्थानीय स्टेशन से चलना शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- हैलो! कानपुर पुलिस...यहां हत्या हो गई फाैरन आ जाइए, जांच में घटना निकली फर्जी, फिर पुलिस ने किया ये, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

Unnao: थाने से बुलावा आने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मची चीख पुकार, इस वजह से पुलिस ने बुलाया था...
अयोध्या: 1600 किलो की गदा व 1100 किलो का धनुष-बाण रामलला को समर्पित
प्रतापगढ़: डिजिटल साइनेज बोर्ड बतायेगा आपदा से राहत और बचाव के तरीके, डीएम ने जनसुनवाई कक्ष में किया शुभारंभ
बहराइच: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सीओ ने फोरेंसिक टीम के साथ लिया जायजा
अंबेडकरनगर: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम
कासगंज: अलीगढ़ से चोरी हुए 42 Vivo कंपनी के मोबाइल सहित तीन गिरफ्तार